देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया में जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में बुधवार सुबह “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। यह अभियान प्रातः 05:00 बजे से 08:00 बजे तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हुआ, जिसमें पुलिस और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित किया गया।
अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से मिले, उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस अधिकारियों ने मित्रवत व्यवहार करते हुए सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया और कई छोटे विवादों का मौके पर ही समाधान किया।
संदिग्धों और वाहनों की सघन जांच
मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की व्यापक जांच की गई। पुलिस ने:
• चोरी की गाड़ियों की पहचान
• तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई
• मॉडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों का चालान
• नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई
• अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी
इसके साथ ही अवैध असलहा और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें – कक्षा दो के छात्र ने दीवारों पर लिखा ‘Help’, स्कूल में मानसिक प्रताड़ना का खुलासा, चार पर FIR
213 लोग और 127 वाहन जांच के दायरे में
अभियान के दौरान जनपद के 17 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें कुल 213 व्यक्तियों और 127 वाहनों की जांच की गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
नियमित रूप से जारी रहेगा अभियान
जनपदीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि देवरिया में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
ये भी पढ़ें – उत्तर भारत में शीत दिवस और कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
