आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23 दिसंबर 2025 को वृहद रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। यह मेला राजकीय आईटीआई, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए गए।
रोजगार मेले में कुल 06 प्रतिष्ठित सेवा प्रदाता कंपनियों ने भाग लिया और 500 से अधिक रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न की। मेले में 151 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 78 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में स्थायी एवं अर्द्धस्थायी नौकरियों का अवसर प्राप्त हुआ।
इस रोजगार मेले में आईटीआई एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों के साथ-साथ जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा।
नोडल प्रधानाचार्य मान सिंह भारती ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह रोजगार मेला विशेष रूप से जीरो पॉवर्टी अभियान के लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया, ताकि रोजगार प्राप्त कर वे अपनी पारिवारिक आय बढ़ा सकें और समाज की मुख्यधारा से सशक्त रूप से जुड़ सकें। आयोजन को युवाओं और कंपनियों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम
RELATED ARTICLES
