Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedजेल परिसर में नाच प्रकरण मामले में माननीय न्यायालय नाराज, अगली सुनवाई...

जेल परिसर में नाच प्रकरण मामले में माननीय न्यायालय नाराज, अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित

रांची (राष्ट्र की परम्परा) जेल में नाच प्रकरण के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से माफिया एवं सरगनाओं के द्वारा आपराधिक क्रियाकलापों की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से आने पर झारखंड उच्च न्यायालय में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इसे बहुत ही गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है, इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि माननीय खंडपीठ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौखिक रूप से कहा कि राज्य की एजेंसी के लिए शर्मनाक चिंताजनक स्थिति है। इस मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 6/1/2026 का समय निर्धारित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments