अमेठी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित वाहनों की आपसी टक्कर में चार ट्रक, एक बस और एक कार एक-दूसरे से टकराकर फंस गए। मिल रही प्रारंभिक जानकारी में दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक बाईपास मार्ग से गुजरवाया। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा और यातायात बहाल कराने का प्रयास जारी है
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, 16 घायल
RELATED ARTICLES
