मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एडीजी भानु भास्कर के निर्देश पर सोमवार को शहर से लेकर देहात तक ट्रैफिक पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। करीब तीन घंटे चले इस अभियान के दौरान 764 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 128 वाहनों को सीज किया गया।
प्रमुख चौराहों पर हुई सघन जांच
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस की टीमें सड़कों पर उतर गईं और व्यापक स्तर पर जांच की।
अभियान के दौरान मोदीपुरम फ्लाईओवर, गांधी बाग चौराहा, बेगमपुल, साकेत चौराहा, बागपत अड्डा, हापुड़ चौराहा, तेजगढ़ी समेत शहर और देहात क्षेत्र में वाहन चेक किए गए।
ये भी पढ़ें – फसल बीमा घोटाला: जांच में खुलती जा रहीं बेइमानी की परतें, 1.05 लाख से अधिक पॉलिसी रद्द, अफसरों पर कार्रवाई तय
संदिग्धों से पूछताछ, गलियों में भागे वाहन चालक
पुलिस की सख्ती देखकर कुछ वाहन चालक गलियों के रास्ते निकलने लगे। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों से गहन पूछताछ भी की। वहीं, कुछ मामलों में मामूली लापरवाही पर वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
रोजाना चलेगा अभियान
एसपी ट्रैफिक ने स्पष्ट किया कि शहर में रोजाना वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें – यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वी यूपी के 7 जिलों को मिलाकर बनेगा काशी-विंध्य क्षेत्र, विकास को मिलेगी रफ्तार
