Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedसांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

सैकड़ो प्रतिभागियो ने प्रतियोगिता मे शिरकत की

बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज आश्रम के प्रांगण मे सांसद खेल प्रतियोगिता सांसद एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के सानिध्य में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे बालक एवं बालिका वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, खो-खो, दौड़ एवं फुटबॉल मैच प्रमुख रहे। सभी प्रतियोगिताएँ निर्धारित नियमों के अनुसार खेल भावना के साथ संपन्न कराई गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील पासवान (सांसद प्रतिनिधि), एवं विशिष्ट अतिथि के रूपये मे संजय सिंह (जिला उपाध्यक्ष), आश्रम पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल , सुभाष प्रसाद(ब्लॉक प्रमुख), निखिल सिंह,विवेक कुमार गुप्त (नगर मण्डल अध्यक्ष), अंगद तिवारी,अखिलेश्वर सिंह सहित आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
फुटबॉल मैच का शुभारम्भ
आनजानेय दास महराज के द्वारा फीता काट कर विद्यालय के खेल मैदान में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष निर्णय लेते हुए प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों/खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, सहयोग एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments