वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट समन्वय(EDCC),रेलवे बोर्ड शैलेन्द्र सिंह ने 22 दिसम्बर,2025 को प्रातः वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) अजय सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय समेत स्टेशन के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट समन्वय(EDCC),रेलवे बोर्ड शैलेन्द्र सिंह ने अपने निरीक्षण का आरंभ प्लेटफॉर्म सं 8 पर स्थित पार्सल एवं बुकिंग कार्यालय से किया। उन्होंने पार्सल कार्यालय में रखे पार्सलों की गहन जांच की वजन का मिलान किया साथ ही कार्यालय से आने-जाने वाले पार्सलों ब्यौरा तथा पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने सामान्य यात्री हाल,सेकेंड इंट्री,वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं फर्नीचर बदलने के विषय मे संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इसके बाद वे पैदल उपरिगामी पुल से बनारस स्टेशन यार्ड का निरीक्षण करते हुए प्लेटफॉर्म सं 1 पर पहुंचे और प्लेटफॉर्म पर स्थित पे एण्ड यूज,फूड एवं कैटरिंग स्टॉलों,सर्कुलेटिंग एरिया,पार्किंग तथा स्टेशन पर स्थापित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर बनारस स्टेशन पर वाणिज्यिक प्रबंधन, परिचालनिक प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन तथा गैर लाभकारी उपक्रमों से आय प्राप्त करने तथा भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए रणनीतिक योजनाओं के अनुरूप विकास कार्य करने का निर्देश दिया।
कार्यकारी निदेशक ने बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES
