Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedपुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का किया सफल खुलासा

पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का किया सफल खुलासा

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध हथियार बरामद

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महुआडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना महुआडीह पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।थाना महुआडीह में पंजीकृत मु0अ0सं0-292/2025 (धारा 305ए, 331(4) बीएनएस) एवं मु0अ0सं0-295/2025 (धारा 305ए बीएनएस) से संबंधित मामलों में प्रकाश में आए अभियुक्तों राकेश यादव पुत्र जुड़ामन यादव एवं विकास यादव पुत्र गोपाल यादव, निवासी पकड़िहवा टोला, रामपुर दुबे, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22 दिसंबर 2025 को रामपुर दुबे धूस के पास से गिरफ्तार किया गया।क्या है पूरा मामला दिनांक 18 दिसंबर 2025 को कस्बा महुआडीह स्थित उपाध्याय जी के कटरा में संचालित एक कास्मेटिक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कास्मेटिक का सामान चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में पीड़िता पिंकी देवंशी की तहरीर पर थाना महुआडीह में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
वहीं, महुआडीह निवासी रिंकू कुमार ने अपनी फल की दुकान से फल, फुटकर पैसा व बाट चोरी होने की सूचना दी, जिस पर अलग मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दोनों मामलों की विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया।बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें पीली व सफेद धातु के आभूषण, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चूड़ियां, कड़े, ब्रेसलेट, कास्मेटिक सामग्री, 50 ग्राम का लोहे का बाट तथा 497 रुपये नकद शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त विकास यादव के पास से एक अवैध चाकू तथा अभियुक्त राकेश यादव के पास से 32 बोर का देशी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में थाना महुआडीह पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-296/2025 (धारा 4/25 आर्म्स एक्ट) एवं मु0अ0सं0-297/2025 (धारा 3/25 आर्म्स एक्ट) के तहत अलग से मुकदमे पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम को मिला श्रेय
इस सफलता में उपनिरीक्षक दीपनारायण, आरक्षी राकेश कुमार, पवन यादव, राजीव कुमार एवं संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments