Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेंट्रल बैंक के 115वें स्थापना दिवस पर आरसेटी बाजार का भव्य आयोजन

सेंट्रल बैंक के 115वें स्थापना दिवस पर आरसेटी बाजार का भव्य आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) के अवसर पर सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी), जीरा बस्ती में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों के उत्पादों को मंच प्रदान करना रहा।

आरसेटी बाजार में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में अगरबत्ती, मशरूम, बिंदी, टैडी वियर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

ये भी पढ़ें – मनरेगा कानून कमजोर करने के विरोध में माकपा का धरना-प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शनी का अवलोकन सिटी मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर उनके स्वरोजगार कार्यों की जानकारी ली और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि आरसेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान आरसेटी निदेशक सुमित कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के अखिलेश सिंह सहित बैंक अधिकारी, प्रशिक्षणार्थी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – जेएनसीयू स्थापना दिवस के प्रथम दिन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments