आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान 23 दिसंबर 2025 को आगरा जनपद के भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान सर्किट हाउस सभागार में पूर्वाह्न 11:30 बजे महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
इस महिला जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, लंबित मामलों की समीक्षा और पीड़ित महिलाओं को न्यायिक व प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराना है। जनसुनवाई में महिलाएं अपनी समस्याएं सीधे आयोग की अध्यक्ष के समक्ष रख सकेंगी, जिससे उनके प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पंचायती राज, कौशल विकास तथा मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें – ग्रामीण युवाओं को डिजिटल शिक्षा की सौगात, आगरा की 104 पंचायतों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी
इसके साथ ही महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या उनके द्वारा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में की जाएगी। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आवश्यक सूचनाओं के साथ जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे, ताकि प्राप्त आवेदनों पर मौके पर ही प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
प्रशासन ने जनपद की पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनसुनवाई का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाएं।
