सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)आगामी हिंदू सम्मेलन के निमित्त जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बापू इण्टर कॉलेज विद्यालय के खेल मैदान से प्रारंभ होगी।
रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं हिंदू समाज के लोगों के शामिल हुए मोटरसाइकिल रैली नगर व आसपास के क्षेत्रों से होकर गुजरी, जिसके माध्यम से आगामी हिंदू सम्मेलन की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागिता करने की अपील की जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना है। इस दौरान प्रतिभागी हाथों में बैनर, झंडे और संदेश लिखी तख्तियां लेकर सम्मेलन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया। साथ ही अनुशासन और यातायात नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाली।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और आगामी हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन, सम्मेलन को लेकर लोगों से जुड़ने की पहल
RELATED ARTICLES
