Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपारिवारिक विवाद के बाद दर्दनाक घटना, पिता ने तीन बच्चों के साथ...

पारिवारिक विवाद के बाद दर्दनाक घटना, पिता ने तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाया; सभी अस्पताल में भर्ती


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पारिवारिक विवाद के बाद एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के ग्राम भरौली में रविवार को एक व्यक्ति ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया, जिससे चारों की हालत गंभीर हो गई।

घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत सभी को भाटपाररानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया।

घरेलू विवाद बना घटना की वजह

जानकारी के अनुसार, ग्राम भरौली निवासी रानू गोंड़ (25) पेशे से पिकअप चालक है। उसका पत्नी से अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। कुछ दिन पहले पत्नी बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।

पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने पारिवारिक तनाव को इस कदम की वजह बताया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – नॉन-मेट्रो शहरों से आकार ले रहा भारत का क्रिप्टो बाजार, निवेश में यूपी बना सबसे बड़ा योगदानकर्ता

बच्चों का ICU में इलाज, पिता की हालत स्थिर

मेडिकल कॉलेज देवरिया में तीनों बच्चों का आईसीयू में इलाज चल रहा है, जबकि पिता का इमरजेंसी वार्ड में उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस का बयान

थाना अध्यक्ष अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि भाटपाररानी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ सेवन किया था। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें – इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, कंक्रीट बैरियर से टकराई बस; 15 यात्रियों की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments