जकार्ता (राष्ट्र की परम्परा)। इंडोनेशिया में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा स्थानीय समयानुसार आधी रात के करीब हुआ, जब 34 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और राहत दल ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार या चालक की लापरवाही मानी जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें – नॉन-मेट्रो शहरों से आकार ले रहा भारत का क्रिप्टो बाजार, निवेश में यूपी बना सबसे बड़ा योगदानकर्ता
