Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन...

शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यूपीपीएससी ने जारी किए दिशा-निर्देश

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से शासन के अधीन विभिन्न विभागों में कुल 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग ने इस भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन 22 दिसंबर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) आधारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

केवल OTR आधारित आवेदन मान्य

यूपीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि इन पदों के लिए केवल ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन अमान्य माने जाएंगे।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

• ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2026

• आवेदन में संशोधन/सुधार व शुल्क समाधान की अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2026

विभागवार पदों का विवरण

आयोग के सचिव के अनुसार विभिन्न विभागों में पदों का वितरण इस प्रकार है—

पशुधन विभाग: पशु चिकित्सा अधिकारी – 404 पद

विधायी विभाग: विधिक्षण अधिकारी – 1 पद

परिवार कल्याण महानिदेशालय: स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी – 221 पद

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन: औषधि निरीक्षक – 26 पद

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग: दंत सर्जन – 157 पद

आयुर्वेद निदेशालय: चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) – 168 पद

सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद/यूनानी): चिकित्सा अधिकारी – 884 पद

यूनानी निदेशालय: चिकित्सा अधिकारी (यूनानी) – 25 पद

श्रम विभाग: चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक) – 7 पद

होम्योपैथी निदेशालय: होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी – 265 पद

OTR पंजीकरण अनिवार्य

आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एकल अवसरीय पंजीकरण (OTR) कर OTR नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना OTR नंबर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments