Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को मिला स्टार एजुकेशन अवॉर्ड 2025

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को मिला स्टार एजुकेशन अवॉर्ड 2025

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने स्कूल की ओर से प्राप्त किया। मुंबई के बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर, नेस्को में आयोजित समारोह में विद्यालय को “उत्तर प्रदेश : बेस्ट करिकुलम स्कूल” श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर हुई चयन प्रक्रिया में विद्यालय के शैक्षणिक परिणाम, सह-शैक्षणिक गतिविधियां, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियां और प्रभावी प्रबंधन प्रणाली को प्रमुख आधार बनाया गया। निर्णायक मंडल ने विद्यालय के समग्र शैक्षणिक वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रयासों की विशेष सराहना की।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल का लक्ष्य केवल परीक्षा-केंद्रित शिक्षा नहीं, बल्कि छात्रों को जीवन के लिए तैयार करना और उनमें मूल्य आधारित सोच विकसित करना है।
इस सम्मान से विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में उत्साह और गर्व का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments