शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में 20 दिसंबर 2025 की देर रात अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार अपनी धर्मपत्नी सौम्या के साथ शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करने निकले।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेघर, निराश्रित, असहाय एवं दिव्यांगजनों की स्थिति का जायजा लिया और उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
एडीएम सबसे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां खुले आसमान के नीचे ठंड से जूझ रहे निराश्रित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और ठंड से बचाव के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात टाउन हॉल परिसर में नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। यहां साफ-सुथरे बेड, बिस्तर, रजाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं।
रैन बसेरे में ठहरी एक बुजुर्ग महिला की हालत बेहद दयनीय मिली। महिला ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार है और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। अपनी साड़ी में बंधी दवा की एक टैबलेट दिखाते हुए वह भावुक हो गई। स्थिति को देखते हुए एडीएम अरविंद कुमार ने तत्काल दवा की व्यवस्था करवाई और आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
इसके बाद एडीएम ने शहर में जलाए जा रहे अलावों का निरीक्षण किया और व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति खुले में ठंड में सोता दिखाई दे, तो उसे नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाने में सहयोग करें। देर रात तक चले इस निरीक्षण से प्रशासन की संवेदनशीलता और सक्रियता स्पष्ट नजर आई।
रैन बसेरों में बेघरों की नब्ज टटोलने देर रात पहुंचे एडीएम वित्त अरविंद कुमार
RELATED ARTICLES
