बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इस कार्य में सभी राजनीतिक दल, नागरिक, मीडिया बंधु सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उक्त अपील भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के रोल आब्जर्बर /मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने किया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, इसको सही करने के लिए डिग्री कालेज तथा व्यवसायिक शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अभियान चलाकर मतदाता बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बूथ लेबल एजेन्ट तैनात करके 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु, पूरी करने वाले लोगों का फार्म-6 भरवाकर मतदाता बनवायें। इसके साथ ही मृतक या शिफ्टेड मतदाताओं का नाम सूची से हटवायें तथा सूची में दर्ज त्रुटियों को सही करायें। उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर रविवार को सभी बूथ पर बीएलओ मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेंगे, यह इस अभियान की अंतिम तिथि होगी।
उन्होंने अपील किया है कि घर में आयी नई नवेली बहू को प्राथमिकता पर मतदाता बनायें। उन्होंने आर0ओ0 तथा ए0ई0आर0ओ0 को निर्देशित किया है कि, अपने बीएलओ या सुपरवाइजर के साथ बैठक करके मतदाता बनाने का कार्य सम्पन्न करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से विधान सभा मतदाता सूची का मिलान करके, महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों पर विशेष ध्यान देकर शतप्रतिशत मतदाता बनवायें। इसके पूर्व मण्डलायुक्त ने गांधी कला भवन तथा प्राइमरी स्कूल कटरा बाजार पर स्थापित बूथ का निरीक्षण किया, वहां पर रखे रजिस्टर एवं फार्म का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य चल रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची से नाम हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन करें।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी अतुल आनन्द, जी0के0 झा, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, राजनीतिक दलों से विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सरोज मिश्रा, के0के0 तिवारी, विवेक चौधरी, जयप्रकाश पाण्डेय, अमरजीत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव