
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन हवन कर तुलसीपुर चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र की शुरुआत की गई है।
मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित आए अन्य अतिथियों के द्वारा नारियल फोड़ शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन से आई गन्ने को डोगें में डाल नवीन पेराई सत्र की शुभारंभ की गई।
अतिथियों का मुख्य प्रबंधक सुधीर कुमार ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी आशीष सिंह, जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाहा, गन्ना सचिव तुलसीपुर आनंद प्रकाश दुबे, उप प्रबंधक गन्ना सहित चीनी मिल आर पी शाही व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल