कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में खड्डा तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा की गई और यथासंभव मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
94 शिकायतें दर्ज, 83 मामलों के निस्तारण के निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 94 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 83 मामलों को संबंधित विभागों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सौंपा गया।
राजस्व विभाग की सबसे अधिक शिकायतें
विभागवार विवरण के अनुसार राजस्व विभाग से 38 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं पुलिस विभाग से 16, पुलिस व राजस्व के संयुक्त 7 तथा विकास विभाग से 9 शिकायतों का तत्काल निस्तारण संभव नहीं हो सका। अन्य विभागों से प्राप्त 24 शिकायतों में से 5 का निस्तारण मौके पर किया गया।
ये भी पढ़ें – डीएम व एसपी ने बांसडीह डाक बंगले पर 16 जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल
शीतलहर से प्रभावितों को कंबल वितरित
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शीतलहर से प्रभावित गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अलाव जलाने और रैन बसेरों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र सहित सभी ग्राम सभाओं की सरकारी भूमि की वर्तमान स्थिति का विवरण शीघ्र तैयार करने तथा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें – 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस, 23-24 दिसंबर को बटेश्वर धाम में भव्य मिलेट्स महोत्सव का आयोजन
अधिकारी रहे मौजूद
सम्पूर्ण समाधान दिवस में परियोजना निदेशक पीयूष, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा राकेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका सहित जनपद एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
