Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरॉयल्टी व प्रदूषण नियमों की अनदेखी पर प्रशासन सख्त

रॉयल्टी व प्रदूषण नियमों की अनदेखी पर प्रशासन सख्त

कई ईंट भट्टों पर छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई

कांट/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में रॉयल्टी जमा न करने और प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे ईंट भट्टों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने कांट क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की।
छापेमारी दल में जिला खनन अधिकारी सत्येंद्र कटियार, तहसीलदार सदर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली के क्षेत्रीय अधिकारी शामिल रहे। टीम ने ईंट भट्टों पर पहुंचकर अभिलेखों, रॉयल्टी भुगतान और प्रदूषण से संबंधित अनुमतियों की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान मां वैष्णो ईंट भट्टा उद्योग, पृथ्वीपुर (कांट) पर रॉयल्टी व प्रदूषण संबंधी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग 5 हजार से अधिक भरी ईंटों को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा दिया तथा भट्टे का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया।
इंडिया ब्रिक फील्ड, डूंगरपुर में भी नियमों के उल्लंघन पर करीब 5 हजार से अधिक कच्ची ईंटों को नष्ट कराया गया। वहीं खान ईंट उद्योग, डूंगरपुर में बिना अनुमति नए निर्माण की तैयारी पाए जाने पर भट्टे का कार्यालय सील कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य ईंट भट्टों की भी जांच की गई। जिन भट्टों की रॉयल्टी लंबित पाई गई, उन्हें दो दिन के भीतर रॉयल्टी जमा करने और सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जनपद में 200 से अधिक ईंट भट्टे संचालित हैं, जिनमें से इस वर्ष अब तक 48 भट्टों को बंद किया जा चुका है। वर्तमान में 30 से 35 भट्टों की रॉयल्टी अब भी लंबित है। तय समय में रॉयल्टी व दस्तावेज जमा न करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई को पर्यावरण संरक्षण और राजस्व वसूली की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments