Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअलाव जलाने और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने को लेकर व्यापारियों ने डीएम...

अलाव जलाने और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने को लेकर व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित होने के बीच देवरिया के व्यापारियों ने ठंड से बचाव के लिए नगर में अलाव जलाने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग उठाई है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को व्यापारी नेता अमित मोदनवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।


ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित


ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।


सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की मांग


व्यापारियों ने कहा कि ठंड के चलते रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है।


खराब स्ट्रीट लाइटों से बढ़ रहा खतरा


प्रतिनिधिमंडल ने नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि घने कोहरे के कारण पहले ही अंधेरा बना रहता है और स्ट्रीट लाइटें खराब होने से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को फायदा मिल सकता है। इसलिए सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाना जरूरी है।


ये लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर कृपानिधान गुप्ता, पवन कुमार जायसवाल, दीपक कुमार गुप्ता, संजू सोनी, विजेंद्र वर्मा, राजन मद्धेशिया, अजय वर्मा, अर्जुन चौरसिया, दुर्गेश वर्मा और संजीव मोदनवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments