संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का शुभारंभ कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम, खलीलाबाद में उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। खेल स्पर्धा के अंतर्गत एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, वेटलिफ्टिंग और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित की जा रही हैं।
खेल स्पर्धा का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने सब-जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। पहले दिन सभी खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुईं, जबकि कुछ इवेंट 20 दिसंबर 2025 को संपन्न कराए जाएंगे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 20 दिसंबर को विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। खेल स्पर्धा में विकासखंड खलीलाबाद, बघौली और सेमरियावां के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में उपक्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय उपस्थित रहे। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी ने किया। आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों रितेश कुमार वर्मा (बघौली), मुकेश गुप्ता (सेमरियावां) और राघवेंद्र बहादुर पाल (नाथनगर) का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रमेश प्रसाद, इंद्रमणि पटेल, योगेंद्र यादव, संजय यादव, लाल बिहारी, प्रदीप चौरसिया और गणेश कुमार गुप्ता ने भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रांतीय रक्षक दल के जवान गोरखपुर प्रसाद, प्रदीप यादव, रमाकांत यादव, शिवशंकर तिवारी सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।
खलीलाबाद में विधायक खेल स्पर्धा-2025 का भव्य शुभारंभ
RELATED ARTICLES
