Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम

सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के अनुपालन मे एवं जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान व सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनओं‘‘ विषयक पर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डीघाट, ब्लाक ब्रम्हपुर, तहसील चौरी चौरा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवेन्द्र कुमार-द्वितीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर के साथ ही साथ तहसीलदार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पैरा लीगल वालेंटियर तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व आमजन उपस्थित रहेे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर उपस्थित आमजनों को उनके विधिक अधिकार व कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त रामानन्द वी0एल0वी0 द्वारा उपस्थित जनों को जिला विधिक प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त एड्स से पीड़ित लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा आमजनों के मध्य पैम्पलेट आदि वितरित किये गये।
यह जानकारी देवेन्द्र कुमार-द्वितीय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments