Sunday, December 21, 2025
Homeझारखंडवायरल वीडियो पर त्वरित पुलिस कार्रवाई, नाबालिग से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

वायरल वीडियो पर त्वरित पुलिस कार्रवाई, नाबालिग से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग/रांची (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह घटना बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ला की पाई गई।

मामले में नाबालिग की मां के बयान के आधार पर 17 दिसंबर 2025 को बरही थाना में कांड संख्या 468/25 दर्ज किया गया। आरोप है कि क्रिकेट खेलने के दौरान 11 वर्षीय बच्चे के साथ आरोपी आलोक गुप्ता (उम्र लगभग 30 वर्ष) ने मारपीट की। बच्चे की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर बच्चे को सुरक्षित किया।

ये भी पढ़ें – शिक्षामित्र पर मनमानी का आरोप, प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी और उसके परिजनों को नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद 18 दिसंबर 2025 को एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक गुप्ता को हजारीबाग रोड, एनएच-33 स्थित युवराज होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक, राशन वितरण व धान अधिप्राप्ति पर सख्त निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments