गाजियाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक किरायेदार दंपती ने अपनी ही मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक लाल रंग के सूटकेस (ट्रॉली बैग) में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने बिना किसी पछतावे के अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना राजनगर एक्सटेंशन की ओरा सुमेरा सोसाइटी की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान दीपशिखा शर्मा (निवासी फ्लैट नंबर M-105) के रूप में हुई है। दीपशिखा गुरुवार को उसी सोसाइटी में स्थित अपने दूसरे फ्लैट पर किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति से किराया लेने गई थीं।
जब दीपशिखा देर रात तक घर नहीं लौटीं, तो उनकी मेड को शक हुआ। फ्लैट की तलाशी लेने पर एक लाल बैग के अंदर दीपशिखा का लहूलुहान शव बरामद हुआ।
झगड़े के बाद चुन्नी से घोटा गला, कुकर से किया वार
शुरुआती जांच और आरोपियों के कबूलनामे से पता चला है कि किराया मांगने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि दीपशिखा ने अजय के हाथ पर काट लिया। गुस्से में आकर:
- पत्नी आकृति ने चुन्नी से दीपशिखा का गला घोंट दिया।
- पति अजय ने पास रखे प्रेशर कुकर के ढक्कन से सिर पर हमला किया।
- मौत सुनिश्चित करने के बाद दोनों ने शव को कपड़े में लपेटकर बैग में भरा और बेड के बॉक्स में छिपा दिया।
ये भी पढ़ें – भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौता: 98% भारतीय निर्यात को ओमान में मिलेगा ड्यूटी-फ्री प्रवेश
बिना किसी पछतावे के कबूला जुर्म
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आरोपी दंपती बड़े ही शांत भाव से अपना अपराध स्वीकार कर रहे हैं। अजय का कहना है कि मकान मालकिन उन्हें परेशान करती थी और उनके आने-जाने पर पाबंदी लगा रखी थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि अजय ने जब सारा दोष अपने सिर लेने की कोशिश की, तो पत्नी आकृति ने कहा, “हम साथ थे, आप अकेले मत लो, हमने साथ मिलकर गला घोंटा है।”
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी नंदग्राम ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता पुलिस हिरासत में हैं और परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें – शीतलहर से राहत के लिए प्रशासन सक्रिय, 17 स्थानों पर अलाव जलाने व 1000 कंबल वितरण के निर्देश
