Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedजिला एकीकरण समिति की बैठक में राष्ट्रीय एकता पर जोर, एसआईआर को...

जिला एकीकरण समिति की बैठक में राष्ट्रीय एकता पर जोर, एसआईआर को बताया एकीकरण का अहम माध्यम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि हरिबक्स सिंह, स्नातक विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंबरीश राय, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डा. दिग्विजय नाथ पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार व उस्ताद शायर शारिक़ खलीलाबादी, चिकित्सक डा. अशरफ अली, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय बहादुर सिंह, अंकुर पाण्डेय, जिलाधिकारी आलोक कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि समाज में एकता की भावना को मजबूत करने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की रियासतों का भारत में विलय कर राष्ट्रीय एकीकरण को सशक्त किया। उन्होंने एसआईआर को भी राष्ट्रीय एकीकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से सहभागिता का आह्वान किया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण हमारे देश की स्वाभाविक भावना है और संविधान स्वयं धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संत कबीर की धरती पर एकता और प्रेम का भाव स्वतः विद्यमान है। एसआईआर को उन्होंने एकीकरण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए सभी वर्गों व राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की, जिससे शुद्ध और त्रुटिहीन निर्वाचक नामावली तैयार हो सके।
पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डा. डीएन पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है और देश की एकता व अखंडता बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ साहित्यकार व उस्ताद शायर शारिक़ खलीलाबादी ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त किया। वहीं स्नातक विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंबरीश राय ने राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जातिवाद समाप्त करने का आह्वान किया।
बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी राष्ट्रीय एकीकरण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन लोकपाल मनरेगा पी.के. लाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ल, उपायुक्त मनरेगा डा. प्रभात कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अश्वनी शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments