कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा गुरुवार को, जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में ग्राम पंचायत पिपरासी, पिपरा सुजान व खनवार बकलोलही तथा बरवां कला में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन से संबंधित सभी जानकारियां संबंधित कंपनी एनसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र उपाध्याय द्वारा दिया गया ।
जिलाधिकारी ने इस क्रम में पाइप लाइन का ग्रामीण क्षेत्रों में मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया तथा ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति व लीकेज की समस्या के संदर्भ में भी जाना। जिलाधिकारी ने पेय जल प्रोजेक्ट, में लगी कंपनी एन सी सी के उपस्थित प्रतिनिधि को उक्त समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने आबादी के सापेक्ष पेयजल की आपूर्ति के बारे में पूछताछ की तथा कार्य की धीमी प्रगति व जगह-जगह लीकेज की समस्या व ग्राम प्रधानों से मिली अन्य शिकायतों के आधार पर नाराजगी जाहिर करते हुए, कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराए जाने व गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खनवार कला में पाइप लाइन की गहराई की भी माप करवाई तथा इस संदर्भ में मानक का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के हर साइट पर साइट स्थल का नाम, इंजीनियर का नाम व मोबाइल नंबर अवश्य अंकित हो। पाइप लाइन के संदर्भ में जगह जगह पाइप बिछाने के बाद खाली पड़े गड्ढे को जल्द से जल्द भर दिए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी जल निगम अनुराग गौतम व जल निगम के अन्य अधिकारी गण तथा कंपनी एन सी सी के कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
More Stories
पीडीए लड़ेगी सामाजिक न्याय की लड़ाई- डॉ० विवेक पटेल
बच्चों को विशेष सुरक्षा व सहायता का अधिकार- एडीजे
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को नमन