महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस द्वारा कस्बा क्षेत्र में व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान बुधवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात एवं उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया।
अभियान के दौरान शीतकाल में बढ़ते कोहरे और धुंध को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों, निजी बसों, टेंपो, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप सहित अन्य वाहनों की सघन जांच की गई। यातायात पुलिस ने वाहनों में फॉग लाइट की स्थिति को परखा और जहां कमी पाई गई, वहां तत्काल फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए। वाहन चालकों को समझाया गया कि कोहरे में दृश्यता कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर उनकी तथा अन्य राहगीरों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसके साथ ही यातायात टीम ने चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गलत साइड से वाहन न चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस के इस अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सराहनीय पहल बताया।
यातायात जागरूकता अभियान: कोहरे में सुरक्षित सफर का दिया गया संदेश
RELATED ARTICLES
