कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
क्रीड़ाधिकारी रवि निषाद ने बताया कि पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी, जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग हैण्डबाल (बालक) वर्ग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसम्बर 2022 को जिला खेल कार्यालय,स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में जूनियर आयु वर्ग (18 वर्ष से कम) प्रात: 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में किया जा रहा है।
पुरस्कार- विजेता रु० 500/- उपविजेता रु० 400/- (खिलाड़ियों के खाते में) पुरस्कार के रूप में खेल विभाग द्वारा विजेताओ को प्रदान किया जायेगा |
जनपद कुशीनगर के समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या से अनुरोध करते हुए क्रीड़ाधिकारी ने स्कूल/कालेज के खिलाड़ियों को उक्त्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समय से भेजने को कहा | उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ीयों को अनिवार्य रूप से आयु के लिए आधार कार्ड/ जन्म पात्रता प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति आई.एफ.एस.सी कोड सहित प्रस्तुत करना होगा |
More Stories
बच्चो के टीकाकरण को लेकर हुई बैठक
जिलाधिकारी ने 10 एसडीएम व तीन तहसीलदार का किया तबादला
खंड विकास अधिकारी ने विकास कार्यों का किया भौतिक सत्यापन