Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयपीएम मोदी की ओमान यात्रा भारत-ओमान रिश्तों को देगी नई दिशा: राजदूत...

पीएम मोदी की ओमान यात्रा भारत-ओमान रिश्तों को देगी नई दिशा: राजदूत जीवी श्रीनिवास

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी ओमान यात्रा को लेकर भारत में ओमान के राजदूत जीवी श्रीनिवास ने कहा है कि यह दौरा भारत-ओमान संबंधों को नई दिशा और मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है और अब सहयोग के नए क्षेत्र जैसे ग्रीन हाइड्रोजन, सतत विकास और भविष्य की तकनीक तेजी से उभर रहे हैं।

आठ वर्षों बाद हो रही है पीएम मोदी की ओमान यात्रा

राजदूत श्रीनिवास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण और समयानुकूल है। आठ वर्षों के अंतराल के बाद हो रही इस यात्रा से पहले दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व व्यापार, आर्थिक साझेदारी और समग्र सहयोग को नई गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।

24 घंटे से कम समय में होगा व्यस्त कार्यक्रम

राजदूत के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की ओमान यात्रा भले ही 24 घंटे से कम की होगी, लेकिन कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त रहेगा। पीएम मोदी ओमान के सुल्तान के साथ एक-से-एक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इसके अलावा वह बिजनेस समिट, भारतीय समुदाय से संवाद और ओमान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से मुलाकात भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि ओमान में सीबीएसई शिक्षा प्रणाली के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भी विशेष चर्चा प्रस्तावित है। भारत-ओमान संबंध केवल राजनीतिक स्तर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि रक्षा, सुरक्षा सहयोग और तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास तक विस्तृत हैं।

ये भी पढ़ें – आग बुझी तो मिले कंकाल, यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में 13 की मौत, 17 बैग में भेजे गए शरीर के अवशेष

आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर

ओमान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में कहा कि वह मस्कट में ओमान के सुल्तान से मुलाकात कर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और वाणिज्यिक व आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ओमान में भारतीय प्रवासी समुदाय ने दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भारत-ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक समीक्षा करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की यात्रा का समापन 17-18 दिसंबर को ओमान में होगा।

ये भी पढ़ें – गोरखपुर विश्वविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments