Saturday, December 20, 2025
HomeNewsbeatधनबाद के जगजीवन नगर में भीषण अग्निकांड: शॉर्ट सर्किट से लगी आग...

धनबाद के जगजीवन नगर में भीषण अग्निकांड: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो की मौत, दो की हालत नाजुक

धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अग्निकांड ने एक बार फिर शहरी इलाकों में बिजली सुरक्षा की गंभीर सच्चाई उजागर कर दी है। झारखंड के धनबाद जिले के जगजीवन नगर इलाके में मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुए दर्दनाक हादसे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भारी तबाही मचा दी। इस हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 22 वर्षीय युवक की झुलसकर मौत हो गई, जबकि महिला के बेटे और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के सन्नाटे में अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। शॉर्ट सर्किट के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहे लोग बाहर निकलने का मौका नहीं पा सके। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

ये भी पढ़ें – कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सुरक्षा गार्ड पर दुकानदार से मारपीट का आरोप, मथुरा में बवाल

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद घर के भीतर से दो शव बरामद किए गए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से झुलसे मृत महिला के बेटे और बहू को तत्काल असरफी अस्पताल, धनबाद में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि अग्निकांड की विस्तृत जांच जारी है। घटना के बाद पूरे जगजीवन नगर इलाके में शोक और भय का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और इलाके में बिजली सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – खेत में मिला नवजात बच्ची का शव, इलाके में हड़कंप; पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments