Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedयुवती के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट भेजा गया

युवती के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट भेजा गया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

थाना भीमपुरा पुलिस ने अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया। आरोपी पर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार यह घटना पांच दिन पूर्व की है, जब आरोपी युवती को लेकर घर से गायब हो गया था। युवती की मां की तहरीर पर थाना भीमपुरा में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कंधरापुर गांव के समीप मौजूद है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष भीमपुरा अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान साबिर अली पुत्र सौकत अली, निवासी बनकट, थाना मधुबन, जनपद मऊ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ युवती को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले से ही थाना मधुबन में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया। वहीं बरामद की गई युवती को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सरीमन सोनकर, कांस्टेबल अमित मिश्रा और धर्मेंद्र भारती शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की विवेचना जारी है और कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments