पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार में पुलिस प्रशासन ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक अहम और सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस और आम नागरिकों के बीच दूरी कम करने के उद्देश्य से अब राज्य में एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी थानों में नियमित रूप से जनता दरबार लगाएंगे। सेंट्रल रेंज के आईजी जितेंद्र राणा की ओर से इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के तहत सभी एसएसपी और एसपी को सप्ताह में कम से कम दो दिन थानों में जनता दरबार आयोजित करना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को थानों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि जमीनी हकीकत की समीक्षा हो सके। आदेश मिलते ही पटना के पूर्वी और ग्रामीण एसपी ने अपने-अपने जनता दरबार का शेड्यूल जारी कर दिया है। पूर्वी एसपी परिचय कुमार 18 दिसंबर को भगवानगंज थाना, 20 दिसंबर को सुल्तानगंज, 23 दिसंबर को चित्रगुप्त नगर, 27 दिसंबर को पिपरा और 30 दिसंबर को परसा बाजार थाना में जनता की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
वहीं ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान 15 दिसंबर को बाढ़ और 18 दिसंबर को फतुहा थाना में जनता दरबार लगाएंगे। जानकारी के अनुसार, जनता दरबार और निरीक्षण के बाद एसपी अपनी विस्तृत रिपोर्ट आईजी कार्यालय को सौंपेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन के इस कदम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे न केवल आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा, बल्कि उन्हें अपनी शिकायतों के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। अधिकारियों के सीधे थानों में पहुंचने से लंबित मामलों में तेजी आएगी और अपराध नियंत्रण को लेकर जनता से मिलने वाला फीडबैक भी बेहद उपयोगी साबित होगा।
