Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedमार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान: देवरिया पुलिस ने आमजन से किया सीधा संवाद,...

मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान: देवरिया पुलिस ने आमजन से किया सीधा संवाद, 474 व्यक्तियों व 259 वाहनों की जांच

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में रविवार को “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया।यह अभियान प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया। अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हुए छोटे-मोटे विवादों को मौके पर ही सुलझाया गया तथा मित्र पुलिसिंग की भावना को मजबूत किया गया।चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान चोरी की गाड़ियों की जांच, तीन सवारी चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, मॉडिफाइड साइलेंसर लगे दुपहिया वाहनों के चालान, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा दोपहिया पर तीन सवारी के मामलों में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अवैध असलहा व मादक पदार्थों पर भी विशेष निगरानी रखी गई।
पुलिस द्वारा संवाद के दौरान नागरिकों को मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। जनसामान्य ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।पुलिस विभाग के अनुसार, अभियान के दौरान जनपद के कुल 19 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 474 व्यक्तियों एवं 259 वाहनों की जांच की गई। जनपदीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा, शांति एवं विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments