देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज पुलिस चौकी के पास बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर फरार हुए पशु तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। अब इस मामले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्वॉट (SWAT) और एसओजी (SOG) टीमों को भी लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक से दो दिनों में इस केस में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस की दो विशेष टीमें बिहार के सीवान जिले के अलावा कुशीनगर में भी दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि तस्करों का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ है।
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
दो दिन पहले बोलेरो सवार पशु तस्करों ने मझौलीराज कस्बे में पुलिस चौकी के पास एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी संजीव सुमन ने पहले मझौलीराज चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया और बाद में निलंबित कर दिया।
CCTV निगरानी और नेटवर्क पर फोकस
घटना के बाद पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की रणनीति तैयार की गई है। पकड़े गए एक पशु तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान देवरिया, कुशीनगर और बिहार के सीवान में सक्रिय पशु तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीमें बड़े तस्करों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं।
ये भी पढ़ें – अमेरिका में फिर गोलीबारी, ब्राउन यूनिवर्सिटी कैंपस में फायरिंग; दो की मौत, आठ घायल
STF भी बॉर्डर इलाके में सक्रिय
इधर, पिछले सप्ताह मऊ जिले में दो बड़े बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ गोरखपुर यूनिट भी सीमा क्षेत्र में सक्रिय है। एसटीएफ के डीएसपी ने सलेमपुर कोतवाली में संकेत दिए थे कि इलाके के एक बड़े पशु तस्कर और उसके संरक्षकों पर STF की नजर है। इस तस्कर के आजमगढ़ और जौनपुर के पशु तस्करों से भी संबंध बताए जा रहे हैं।
फिलहाल एसटीएफ, स्वॉट और एसओजी की टीमें लगातार बॉर्डर इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पशु तस्करी नेटवर्क के बड़े नाम सामने लाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – सीरिया में आईएसआईएस का घातक हमला, तीन अमेरिकियों की मौत; ट्रंप बोले– “ISIS से बदला लिया जाएगा”
