Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedपर्यावरण संरक्षण की समीक्षा: गंगा समिति व पर्यावरण समितियों की मासिक बैठक...

पर्यावरण संरक्षण की समीक्षा: गंगा समिति व पर्यावरण समितियों की मासिक बैठक सम्पन्न

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण एवं आर्द्र भूमि समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, नदी स्वच्छता और वृक्षारोपण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में विभागों द्वारा किए गए पौधरोपण की अंतर्विभागीय जांच शीघ्र पूर्ण करने, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधों की समय पर निराई-गुड़ाई कराने तथा वॉचर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी वृक्षारोपण के लिए अभी से उपयुक्त भूमि का चयन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने नदियों एवं अन्य जल स्रोतों के पारिस्थितिक तंत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कृषि और उद्यान विभाग को निर्देश दिया कि नदी किनारे स्थित खेतों में जैविक उर्वरकों के उपयोग को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि विकास खंड दोहरीघाट, बड़राव एवं फतेहपुर मण्डाव में 21 क्लस्टरों के अंतर्गत 1050 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक एवं जैविक खेती की जा रही है, जिसे आगे और विस्तार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक गांव में ग्रीन चौपाल आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

नदी और नहरों की सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा अतिक्रमण मुक्त भूमि पर व्यापक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए गए। सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा जनपद की चारों रेंजों में 15 से 20 दिसंबर 2025 के बीच पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जागरूकता रैली, लेखन प्रतियोगिता, हरित फैशन शो, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, भाषण, गीत प्रतियोगिता, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

बैठक में अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर, उपजिलाधिकारी घोसी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जल निगम, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments