सीवान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों तक को झकझोर कर रख दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर के पास ड्यूटी के दौरान बिहार स्पेशल्ड मिलिट्री पुलिस (BSMP) के जवान मधु कुमार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है, जबकि मृतक के परिजन और साथी जवान गहरे सदमे में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, BSMP जवान मधु कुमार सराय थाना क्षेत्र में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें एक संदिग्ध वाहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे पीछा करते हुए छोटपुर इलाके तक पहुंचे। बताया जा रहा है कि जवान ने संदिग्ध वाहन को आगे से घेरकर रोकने की कोशिश की, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि जवान को रौंदते हुए वाहन मौके से फरार हो गया।
हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
फोन पर बातचीत में सीवान के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि संदिग्ध वाहन का पीछा करने के दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ड्यूटी के दौरान जवान की मौत ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था बल्कि सड़क पर पुलिसिंग की चुनौतियों को भी उजागर कर दिया है। यह घटना पूरे जिले के लिए एक गहरा आघात बन गई है।
