Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedउपमुख्यमंत्री के निर्देश पर EOU की स्पेशल STF गठित, माफियाओं के नेटवर्क...

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर EOU की स्पेशल STF गठित, माफियाओं के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार शुरू

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार में अवैध रेत खनन कार्रवाई को गति देते हुए राज्य सरकार ने अब रेत और भूमि माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरुआत कर दी है। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी के सख्त निर्देशों के बाद इकोनॉमिक ऑफेन्स यूनिट (EOU) ने माफियाओं के वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया है। यह टीम उन छिपे आर्थिक स्रोतों को उजागर करेगी जिनके सहारे माफिया वर्षों से अवैध साम्राज्य खड़ा करते रहे।

गठित विशेष STF का नेतृत्व EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों करेंगे। उन्हें एसपी राजेश कुमार, चार डीएसपी और EOU के पांच अनुभवी निरीक्षकों की टीम का सहयोग मिलेगा। यह विशेष इकाई न केवल वित्तीय जांच करेगी, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों, जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई को ज़मीन पर उतारेगी।

STF का मुख्य उद्देश्य अवैध खनन, भूमि कब्ज़ा और उससे जुड़ी संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करना है। टीम यह भी जांच करेगी कि किस तरह माफियाओं ने कानून से बचते हुए करोड़ों की काली कमाई अर्जित की और किसने उन्हें संरक्षण दिया।

EOU ने जनता को सीधे जोड़ने के लिए एक पब्लिक हेल्पलाइन नंबर—90318 29072 भी जारी किया है। नागरिक इस नंबर पर कॉल या मैसेज कर अवैध खनन, संदिग्ध भूमि सौदों तथा माफिया गतिविधियों की जानकारी साझा कर सकेंगे। सभी सूचनाएँ गोपनीय रखी जाएँगी।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ कहा था कि “चाहे विभाग के लोग हों या सफेदपोश, कोई भी व्यक्ति माफियाओं की मदद करता पाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी।” सरकार का मानना है कि जनता की भागीदारी और इस बड़ी कार्रवाई से बिहार में अवैध रेत खनन कार्रवाई को निर्णायक सफलता मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments