Thursday, December 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशाला वाराणसी में आयोजित, पूर्वोत्तर रेलवे और कौशल विकास...

महिला वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशाला वाराणसी में आयोजित, पूर्वोत्तर रेलवे और कौशल विकास संगठन की संयुक्त पहल

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल और कौशल विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में महिला वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशाला वाराणसी का सफल आयोजन न्यू लोको कॉलोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की प्रेरणा और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय जागरूकता, वित्तीय सुरक्षा और दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता के बारे में शिक्षित करना है।

कार्यशाला का पहला सत्र महिला वित्तीय सशक्तीकरण कार्यक्रम पर आधारित था, जिसमें प्रतिभागियों को व्यक्तिगत वित्तीय मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार महिलाएँ अपनी आय, बचत और निवेश को सुव्यवस्थित कर दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही प्रतिभागियों को परिसंपत्तियों की सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन और आर्थिक योजना बनाने के व्यावहारिक तरीकों की जानकारी भी दी गई। इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाना तथा उन्हें अपने आर्थिक लक्ष्यों की दिशा में मजबूत बनाना था।

दूसरा सत्र धन जागरूकता कार्यक्रम पर केंद्रित रहा, जिसमें प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता, आय प्रबंधन, बजट निर्माण और संपत्ति सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि सही वित्तीय योजना न केवल वर्तमान को सुरक्षित बनाती है बल्कि भविष्य के लिए भी आर्थिक मजबूती प्रदान करती है। इस सत्र का लक्ष्य था—महिलाओं को जागरूक, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना ताकि वे परिवार और समाज में मजबूत भूमिका निभा सकें।

पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने वित्तीय योजना, निवेश विकल्पों और सुरक्षित आर्थिक भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तृत समाधान दिया। इस प्रकार महिला वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशाला वाराणसी महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments