महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का मुख्य फोकस मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका और सहयोग सुनिश्चित करना था।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को एसआईआर की वर्तमान प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि अब तक 84 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है, जो जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। शेष प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन को भी तत्परता के साथ पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। जिले के 99.97 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
उन्होंने ‘नो मैपिंग’ के मुद्दे पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि ऐसे मतदाता, जिनका लिंक 2003 की निर्वाचक नामावली से नहीं जोड़ा जा सका है, उनकी मैपिंग तेजी से की जा रही है। इसके लिए बीएलओ और नगर–ग्रामीण क्षेत्रों के बीएलए को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तर एजेंटों से सही जानकारी उपलब्ध कराकर इस समस्या के समाधान में योगदान दें।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में सभी 2084 मतदेय स्थलों पर बीएलओ व बीएलए की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें एसआईआर में विलोपित नामों को पढ़कर सुनाया जाएगा, ताकि राजनीतिक दल या संबंधित व्यक्ति तुरंत आपत्ति दर्ज करा सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि दो दिनों के भीतर विशेष मतदाता पंजीकरण कैंप भी लगाए जाएंगे, जिनमें नए मतदाताओं से फॉर्म-06 भरवाया जाएगा। इस दौरान किसी भी पात्र नागरिक के छूटने न पाए, इसके लिए राजनीतिक दलों के सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एसआईआर प्रक्रिया की प्रशंसा की और जिलाधिकारी को सफल संचालन के लिए बधाई दी। बैठक का समापन जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।
एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा को डीएम की सर्वदलीय बैठक, 84% प्रपत्र हुए डिजिटाइज्ड
RELATED ARTICLES
