Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरिवहन निगम के ड्राइवर–कंडक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब प्रति किलोमीटर मिलेगा...

परिवहन निगम के ड्राइवर–कंडक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब प्रति किलोमीटर मिलेगा अधिक भुगतान; एक जनवरी 2026 से लागू

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने संविदा चालकों और परिचालकों को बड़ी राहत देते हुए उनके मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब इन्हें प्रति किलोमीटर 7 से 14 पैसे तक अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी।

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि वर्तमान में नोएडा, एनसीआर, सौनोली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों/परिचालकों को औसतन ₹2.18 प्रति किमी मानदेय दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर ₹2.28 प्रति किमी कर दिया गया है।

अन्य क्षेत्रों में भी संविदा चालकों/परिचालकों को 7 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी दी गई है। योजना के तहत चालकों को दो वर्ष और परिचालकों को चार वर्ष की निरंतर सेवा अनिवार्य होगी। साथ ही साल में 288 दिन की ड्यूटी और 66,000 किलोमीटर दूरी पूरी करनी होगी।

• नई व्यवस्था लागू होने पर चालक को
पारिश्रमिक: ₹14,687 + अतिरिक्त प्रोत्साहन ₹4,000 = कुल ₹18,687,

• जबकि परिचालक को
पारिश्रमिक: ₹14,418 + प्रोत्साहन ₹4,000 = कुल ₹18,418
मिलेंगे।

वाराणसी में आज से रोजगार महाकुंभ, 27,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

राजधानी में सफल आयोजन के बाद दूसरा रोजगार महाकुंभ अब वाराणसी में आयोजित हो रहा है। आईटीआई करंदी परिसर में 9 और 10 दिसंबर को होने वाले इस रोजगार महाकुंभ में निजी क्षेत्र की 293 कंपनियां भाग ले रही हैं।

इसमें 27,385 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए अब तक 21,685 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
खास बात यह है कि यूएई, ओमान और सऊदी अरब की 14 विदेशी कंपनियां भी इसमें शामिल हो रही हैं।
प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments