मुख्यमंत्री के गृह जनपद में मनरेगा कार्य की धांधली जोरों पर
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड खोराबार जनपद गोरखपुर के ग्राम पंचायत महीमाठ में मनरेगा कार्य में धाधंली का मामला सामने आया है। 7 दिसंबर 2025 को मस्टरोल संख्या 1939 1940 जहबार के खेत से छोटका ताल तक मिटटी कार्य मस्टरोल संख्या 1921 1922 एवं 1923 पुलिया से रामेश्वर पांडे के खेत होते हुए पंडा के खेत तक मिटटी कार्य पर कुल टोटल 44 मनरेगा मजदूरों की पोर्टल पर हाजरी लगाकर फोटो अपलोड कर दिखलाया गया है।
आपको बता दें की फोटो में दिख रहे एक मनरेगा मजदूर रामप्रीत का दो माह पूर्व मृत्यु हो चुका है वहीं मनरेगा मजदूरों का कहना है की 7 दिसंबर को कोई मनरेगा कार्य नहीं हुए हैं। यह फोटो फसल बोअनी के पहले के कार्य का है।
ये भी पढ़ें – साइबर टीम कोपागंज ने गुम हुआ मोबाइल बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटाया
उसे समय हम लोग 10 से 12 मजदूर ही थे सबसे आश्चर्य की बात जिस मजदूर की दो महीने पूर्व मृत्यु हो चुकी थी, क्या वह भी इस समय कार्य पर आ रहे हैं ? मनरेगा कार्य में पोर्टल पर अपलोड की जा रही फर्जी हाजिरी को लेकर प्रधान व सचिव पर उठ रहे हैं सवाल?
ये भी पढ़ें – प्रकृति संरक्षण की मिसाल: सीतामढ़ी DM रिची पांडे का सफाई अभियान बना जन-आंदोलन
