Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसाइबर टीम कोपागंज ने गुम हुआ मोबाइल बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटाया

साइबर टीम कोपागंज ने गुम हुआ मोबाइल बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटाया

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। साइबर फ्रॉड रोकथाम, जागरूकता अभियान और गुम मोबाइल बरामदगी के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक इलमारन और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में कोपागंज थाने की साइबर टीम ने महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की।

शिकायतकर्ता चन्दा राजभर, निवासी प्यारेपुर सलाउद्दीन, पोस्ट कारीसाथ, थाना घोसी, मऊ ने 12 सितंबर 2025 को अपने लगभग ₹9,000 कीमत वाले INFINIX मोबाइल के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोपागंज थाने की साइबर टीम — उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह, एएसआई अभिजीत पटेल, कांस्टेबल जीतू कन्नौजिया और अंकित चौरसिया — ने तकनीकी विश्लेषण और ट्रैकिंग के आधार पर मोबाइल को सफलतापूर्वक बरामद किया।

टीम ने मंगलवार 09 दिसंबर 2025 को मोबाइल शिकायतकर्ता को सौंप दिया। मोबाइल वापस पाकर शिकायतकर्ता काफी उत्साहित और संतुष्ट दिखीं।

ये भी पढ़ें – प्रकृति संरक्षण की मिसाल: सीतामढ़ी DM रिची पांडे का सफाई अभियान बना जन-आंदोलन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments