महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। घुघली थाना क्षेत्र के भुवना गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के पास बह रही नहर में एक लगभग 70 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार शव काफी समय पुराना प्रतीत हो रहा है और पहचान योग्य स्थिति में नहीं था। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को संदिग्ध मानकर हर एंगल से जांच की जा रही है। यह दुर्घटना है, हत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है—इसका स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा।
ये भी पढ़ें – सरकारी अस्पतालों में दलाली तंत्र—गरीबों के इलाज का सबसे बड़ा दुश्मन
शव को पहचान के उद्देश्य से 72 घंटे के लिए मर्चरी, महराजगंज में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी से जुड़ी जानकारी भी जुटा रही है। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और चर्चा का माहौल है।
ये भी पढ़ें – हाईकोर्ट की दो टूक: धर्मोपदेश देना और बाइबिल बांटना अपराध नहीं, राज्य सरकार से मांगा जवाब
