Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व डीजीसी क्रिमिनल आनंद राय और पुत्र प्रसून राय की सड़क दुर्घटना...

पूर्व डीजीसी क्रिमिनल आनंद राय और पुत्र प्रसून राय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु, जिले में शोक की लहर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता, भाजपा के खलीलाबाद नगर पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व शासकीय अधिवक्ता आनंद राय एडवोकेट और उनके पुत्र प्रसून राय (चंचल) की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरवार गांव के निकट हुए इस हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्व. राय जिले के प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे। वहीं उनके पुत्र प्रसून राय स्नातक व बीएड की शिक्षा चुके थे। उन्होंने टीईटी और सीटीईटी परीक्षाएं भी उत्तीर्ण की थीं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे थे। सोमवार को दोनों उपचार के लिए गोरखपुर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता और उनके पुत्र के आकस्मिक निधन से अधिवक्ता समाज, राजनीतिक वर्ग और आम नागरिकों में गहरा दुःख व्याप्त है। विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments