लुधियाना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लुधियाना के लाडोवाल क्षेत्र के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार दो नाबालिग लड़कियों सहित कुल पाँच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कि सभी लोग जगरांव इलाके के रहने वाले थे। घटनास्थल पर पहुंची थाना लाडोवाल पुलिस ने पाँचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमृतसर की ओर जा रही थी कार
जानकारी के मुताबिक, कार में तीन लड़के और दो नाबालिग लड़कियाँ सवार थीं। यह सभी जगरांव से अमृतसर की दिशा में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को सीज़ कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिवारों का पता लगाने के लिए भी टीम को लगाया गया है।
