Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर: मुरादाबाद, गाजियाबाद और...

सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर: मुरादाबाद, गाजियाबाद और आगरा में करेंगे समीक्षा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी यूपी के तीन प्रमुख जिलों—मुरादाबाद, गाजियाबाद और आगरा—के दौरे पर रहेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह बरेली से हेलिकॉप्टर द्वारा 10:50 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

यहां सीएम योगी 11 बजे से 12 बजे तक मंडल के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों व शासन की योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, बैठक का एजेंडा शासन की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान है कि SIR (स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन) और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

गाजियाबाद में दोपहर तक कार्यक्रम

मुरादाबाद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री 12:10 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। यहां वह दोपहर 2:45 बजे तक रहेंगे।
गाजियाबाद में भी सीएम योगी समीक्षा बैठक करेंगे और साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें – अमौसी एयरपोर्ट पर यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत; परिजनों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर लापरवाही के आरोप लगाए

दोपहर बाद आगरा में समीक्षा

गाजियाबाद के कार्यक्रम के तुरंत बाद मुख्यमंत्री 2:50 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। आगरा में भी प्रशासनिक समीक्षा बैठक प्रस्तावित है, जिसमें जिले के विकास कार्यों, निवेश, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।

सीएम योगी का यह दौरा पश्चिमी यूपी में विकास परियोजनाओं की निगरानी, प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा और जनप्रतिनिधियों से संवाद पर केंद्रित माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें – वायरल कंटेंट का कहर: क्या सोशल मीडिया बन रहा है नई अदालत?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments