July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय किसान यूनियन द्वारा गाँव गाँव मे पंचायत

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पवन कश्यप के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में गांव गांव पंचायत हो रही है, जिसमें ग्रामीणों की जमीनी स्तर की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, को पत्र के माध्यम से भेजने का काम किसान सरकार संगठन के पदाधिकारी कर रहे हैं‌‌। इसी क्रम में ग्राम शहबाजपुर विकासखंड, भावल खेड़ा तहसील सदर जनपद शाहजहांपुर में किसान पंचायत का आयोजन प्रदेश सचिव शिव कुमार कश्यप के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ग्राम शहबाजपुर के ग्राम वासियों की‌ मुख्य समस्याएं मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था नहीं है, पीने के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था नलकूप खड़ंजा नाली की मांग की है, और गौशाला निर्माण के लिए, शौचालय और भावल खेड़ा के नजदीक से गुजरने वाली गर्रा नदी से गांव के किसानों की जल सैलाव में, नदी के के पानी की रोकथाम की व्यवस्था के लिए पत्थरों को डलवाया जाए, जिससे कि जनसैलाब में किसानों की जमीन नदी के सैलाब में ना कटे, ग्राम पंचायत में डेंगू मच्छर की बढ़ते मरीजों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत में दवाई का छिड़काव होना चाहिए इन सब समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी शाहजहांपुर के भेजे गए तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव शिव कुमार कश्यप, युवा प्रदेश सचिव रमाकांत कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास कश्यप, जिला उपाध्यक्ष साधु पंडित, जिला अध्यक्ष आसाराम चौधरी, युवा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार बाबू, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गुरुदेव यादव, हंस राम कश्यप, सुशील सिंह, राकेश वर्मा, राकेश कुशवाहा, विष्णु दयाल कश्यप, लोकनाथ वर्मा, खुशीराम वर्मा, राधा देवी, रामदेवी, वीरेंद्र कुमार कश्यप, रामासरे कश्यप, दुर्विजय कनौजिया, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।