Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदहेज में 5 लाख की मांग, पिटाई कर बाजार में छोड़ा—छह लोगों...

दहेज में 5 लाख की मांग, पिटाई कर बाजार में छोड़ा—छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मऊ जनपद के कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। दोस्तपुरा निवासी अनामिका ने अपने पति, ससुर, सास सहित कुल छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और साजिश के आरोप लगाते हुए एसपी मऊ से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शादी के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न, 5 लाख रुपये की मांग

पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 3 दिसंबर 2023 को पिपरीडीह निवासी प्रीतम गुप्ता से हुई थी। विवाह में उपहारस्वरूप पर्याप्त सामान देने के बावजूद कुछ महीनों बाद ससुरालीजन द्वारा कम दहेज लाने का ताना दिया जाने लगा।

आरोप है कि पति, सास-ससुर और अन्य परिजनों ने लगातार 5 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, पीड़िता के सभी जेवरात छीन लिए गए और मायकेवालों को जान से मरवाने की धमकी भी दी गई।

ये भी पढ़ें – गोवा अग्निकांड में 25 की मौत: एक दशक में नाइट क्लबों में लगी आग ने छीनी सैकड़ों जिंदगियां

9 जुलाई को मारपीट कर बाजार में छोड़ा

पीड़िता के अनुसार, 9 जुलाई 2025 की सुबह 7:30 बजे पति के मामा दीनानाथ और मुरारी की मौजूदगी में उसकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे कोपागंज बाजार में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए।

इससे पहले भी 14 मई को शिकायत करने पर थाने स्तर पर समझौता करा दिया गया था, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा।

थाने ने नहीं की कार्रवाई, एसपी से लगाई गुहार

पीड़िता का कहना है कि 19 जुलाई को उसने थाना कोपागंज में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 1 अगस्त को एसपी मऊ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की।

एसपी के आदेश पर मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जिम्मेदारी एसआई प्रियंका सिंह को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें – चालक की लापरवाही से ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत; परिवार में मचा कोहराम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments