Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशचालक की लापरवाही से ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत;...

चालक की लापरवाही से ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत; परिवार में मचा कोहराम

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात लगभग 10:30 बजे हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। डीह तिलक ठाकुर पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण पीछे से आ रही बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 128 बी पर हुआ, जहां दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा, बाइक के परखच्चे उड़ गए

जानकारी के अनुसार, मृतक आदर्श गुप्ता (18 वर्ष) निवासी मोहम्मदपुर बरहिया ग्राम पंचायत के मुहवां गांव और उसका मित्र आलोक गिरी उर्फ उदित (18 वर्ष) निवासी मेऊड़ी कलां मठिया बाइक से रतनपुरा से घर लौट रहे थे।

दोनों अंशुमान सिंह के रतनपुरा स्थित लिलास होटल में आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। पुलिया के पास ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर उनकी बाइक (UP 54 BC 9690) ट्रक से जा टकराई।

ये भी पढ़ें – आखिर टूट गया स्मृति–पलाश का रिश्ता, दोनों ने एक साथ सोशल मीडिया पर किया शादी रद्द करने का ऐलान

इलाज के दौरान दोनों की मौत, ट्रक कब्जे में

गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी रतनपुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक (UP 45 T 8982) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हादसे से गांव में मातम, एकलौता बेटा था आदर्श

इस दर्दनाक हादसे ने दोनों परिवारों को गहरा सदमा दिया है।

• आदर्श गुप्ता अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

• आलोक गिरी, दो भाइयों में छोटा था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के गांवों के लोग दोनों घरों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच, FIR दर्ज

मृतक आलोक गिरी के पिता राजेश गिरी की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ हलधरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – बस–कार की सीधी भिड़ंत: मां-बेटे सहित तीन की मौत, तीन गंभीर; शादी से लौटते समय हुआ हादसा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments